आज देशभर में 76वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, भारतीय लोकतंत्र का यह पवित्र पर्व हमें भारत माता के उन सभी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व जवानों त्याग समर्पण की याद दिलाता है, जिन्होंने स्वाधीनता की लड़ाई में अहम योगदान दिया था। इस अवसर पर धमतरी के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में पूरे विश्व को एकात्म मानववाद का सूत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी द्वारा ध्वजारोहण करने के उपरांत कहा कि अखंड भारत की जो परिकल्पना हमारे पूर्वजों ने की है।
आज उसको ही साकार करने की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, पूरे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए हर हर गंगे घर-घर तिरंगे का सूत्र देकर भारत के धर्म, संस्कृति व अध्यात्म, भारत की मान्यता को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। जिसके कारण भारत का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है।
प्रीतेश गाँधी ने कहा किआज प्रत्येक भारतवासी देशभक्ति का महापर्व मना रहा है. देशभर में बड़े जोरो शोरों और धूमधाम से 15 अगस्त मनाया जा रहा है. इसका पूर्ण श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, देश ने पहली बार ऐसा प्रधानसेवक देखा होगा जिसने पूरे भारत को तिरंगामय कर दिया है। हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से आज हर भारतवासी अपने घर पर तिरंगा लहराकर खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है। 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं हर देशवासी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वतन पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों के कारण ही आज हर हाथों में तिरंगा है, वतन पर मिटने वाले का नाम सदैव अमर रह जाता है और यही अमर शहीदों के कारण आज देश का आन बान शान का प्रतीक गौरवशाली तिरंगा हर नागरिकों के हाथ में स्वतंत्रता के 75 वर्ष का साक्षी बन रहा है।
झंडा तोलन के इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, कुलेश सोनी, सुभाष चन्द्राकर, दिलीप पटेल, वसीम खिलची, अरूण चंद्राकर, संचालन नगर युवा मोर्चा के महामंत्री सूरज शर्मा तथा आभार प्रदर्शन दौलत वाधवानी द्वारा किया गया।