जय शक्तिधाम समिति स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला के पिठाधीश साईं राम चंद जी के रायपुर आगमन पर श्रद्धालुगण ने रायपुर रेल्वे स्टेशन में ज़ोरदार स्वागत किया स्वागत में विशेष रूप से उपस्थित हुए थे रितेश तेजवानी हरिराम काशवानी सुनील काशवानी पीयूष एवं गुलशन। जय शक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने बताया की स्वामी हरिगिर महाराज जी का 54वाँ वर्शी महोत्सव 11 अगस्त से 13 अगस्त रायपुर तेलीबांधा स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला में वर्शी महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित होगा।
उक्त आयोजन में देश के अनेक शहरों से श्रधुलूगण आयेगे, वर्शी महोत्सव की तैयारियों के वर्तमान पिठाधीश साईं रामचंद जी एवं मीना भाभी माँ विशेष रूप से रायपुर आज आगमन हुआ है, इस वर्शी महोत्सव में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पिठाधीश संत डॉ. युधिस्ठिर लाल जी पूज्य वसण शाह दरबार उल्हासनगर से साईं कालीराम जी चक़रभाटा से साईं लाल दास जी एवं साईं कृष्ण दास जी पूज्य देवपूरी दरबार से अम्मा मीरा देवी जी शिरकत करेंगे जिनके सानिध्य में भजन कीर्तन एवं आशीर्वचन का लाभ मिलेगा तीनो दिन भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है।