पुलिस ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार करके 800 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत एक करोड़ 60 लाख आंकी गई है। जिले में सप्ताहभर के अंदर गांजा पकड़े जाने की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। तस्कर ट्रक में भूसा कनकी के नीचे गांजा छुपाकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा था, वहीं उसका दूसरा साथी ग्रामीणों के चंगुल से फरार होने में सफल हो गया। तस्कर को जेल भेज दिया गया।
सरायपाली थाना में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि ओडिशा की ओर से ट्रक से सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू व उनकी टीम ने आठ क्विंटल गांजा बरामद किया है। तस्करी के आरोप में नागपुर के ट्रक के चालक शुभम साहू को गिरफ्तार किया गया है।
गांजा तस्करी के ताजा मामले
21 जुलाई कोंडागांव 727 किग्रा
20 जुलाई टेमरी 800 किग्रा
20 जुलाई बागबाहरा 700 किग्रा
19 जुलाई कोमाखान 300 किग्रा
12 जुलाई कोमाखान 260 किग्रा
01 जुलाई नगरनार 300 किग्रा
25 जून कोमाखान 1300 किग्रा
18 जून कोमाखान 200 किग्रा
14 जून कोमाखान 1100 किग्रा
12 जून बिलासपुर 900 किग्रा
चौड़ी सड़क देखकर गांव में
घुसा दिया ट्रक, चालक को पीटा
हाइवे पर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर चालक भागने के लिए ग्राम खरखरी में चला गया। लेकिन आगे जाकर वह कीचड़ में फंस गया। चालक की हरकत से नाराज ग्रामीण उसे पिटने लगे। इसी दौरान ट्रक से एक व्यक्ति उतर कर भाग गया। थोड़ी देर बाद पीछा करते हुए पुलिस गांव पहुंची और चालक को थाने ले आई।