उद्योग व्यापार बाजारछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर में 38 दिन बाद आज खुले शहर के 11 बाजार

संडे को टोटल लॉकडाउन
- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 17 मई से 11 बाजार खोलने पर सहमति बनी है। लोकल थाने और नगर निगम के जोन अफसरों से चर्चा के बाद शहर के 11 बाजार में रोड के दाएं और बाएं हिस्से की दुकानों को एक दिन का गैप देकर खोले जाने पर सहमति बनी है।
- सहमति के आधार पर सोमवार को सड़क के बाएं हिस्से की दुकानें और मंगलवार को दाएं तरफ की दुकानें खुलेंगी। बाजार के अध्यक्ष दुकानों को नंबर भी अलॉट कर सकते हैं। इसमें ऑड या ईवन नंबर की दुकानें एक दिन के गैप में खुल सकेंगी।
- चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि व्यापारियों और कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन से चर्चा के बाद जिन बाजारों को शुरू करने की सहमति बनी है वो हफ्ते में 6 दिन शाम के 5 तक ही खुलेंगे। हर संडे पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन होगा।
इन बाजारों को खोलने पर सहमति
- 1. गोल बाजार
- 2. मालवीय रोड
- 3. रवि भवन
- 4. बंजारी मार्केट
- 5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
- 6. जयराम कॉम्प्लेक्स
- 7. सदर बाजार
- 8. पंडरी कपड़ा बाजार
- 9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
- 10.एम जी रोड
- 11.गुढियारी बाजार
जानें कैसी होगी व्यवस्था
- रवि भवन, लाल गंगा कॉम्प्लेक्स और जयराम कॉम्प्लेक्स में दुकानों को नंबर जारी हुए हैं। ऑड नंबर की दुकानें पहले फिर एक दिन बाद ईवन नंबर की दुकानें खुलेंगी। गोल बाजार, मालवीय रोड, बंजारी मार्केट, सदर बाजार, बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर,एम जी रोड,गुढियारी बाजार में पहले दाएं फिर बाएं की खुलेंगी। पंडरी के पांच बाजार में भी लेफ्ट- राइट पर सहमति बनी है।
मिठाइयों की दुकान और बेकरी खुलेगी
- कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने कहा है कि मिठाई दुकानें और बेकरी खुल सकेंगी लेकिन सिर्फ शाम 5 बजे तक। इन दुकानों के माध्यम से 5 बजे तक होम डिलीवरी भी की जा सकती है। इसके अलावा रायपुर में किराना, डेली नीड्स शॉप भी आज से खुल जाएंगी।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
व्यापार जगत : कल से नियमों के दायरे में खुलेंगे बाजार – कब और कैसे
भारत को 7000 करोड़ दान देने वाले इस 27 साल के लड़के की हर घंटे बढती है संपत्ति
व्यापार जगत : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, 17 मई से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन – देखें डिटेल्स