विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 27 छत्तीसगढ़ बटालियन एन सी सी रायपुर मे 25 पौधों के रोपण के साथ वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया, जिसमें एन सी सी कैम्प के कर्नल चेतन गुरबक्स, मेजर प्रथम सिंग, छत्तीसगढ़ जोन प्रमुख दिलीप पाणिग्रही, रायपुर जिला समन्वयक लच्छुराम निषाद, ब्लॉक समन्वयक राजेश शर्मा और प्रज्ञा पीठ कोटा के प्रमुख ट्रस्टी अर्जुन लाल स्वर्णकार, ज्ञान देव येरपुड़े, गोविंद तिवारी, राजेन्द्र सिन्हा, संध्या सिन्हा, राजेश मढ़रिया उपस्थित हुए।
पर्यावरण प्रेमी राजेश मढ़रिया ने एक्ट इंडिया न्यूज सेचर्चा के दौरान बताया कि रायपुर के कोटा क्षेत्र में लगभग 1000 पौधे लगाने का लक्ष रखा गया है जिसकी शुरूवात 27 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपड़ अभियान आरंभ किया गया।
राजेश मढ़रिया
राजेश मढ़रिया ने आगे बताया कि पौधों के लिये वन विभाग से निःशुल्क पौधे उपल्बध हो उसके लिये मॉग की जायेगी साथ ही उन्होने कहा कि जनसामान्य को भी इसमें अपनी भागीदारी लेकर अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करें जिससे आने वाली अगली जमात को शुद्ध आबो हवा मिल सके।