मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश : श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर विशाल वाहन रैली निकाली गई
मध्यप्रदेश(नीमच)/एन्टी करप्शन टाइम्स

- श्री देवनारायण जयंती पर नीमच में चौथखेडा की और से विशाल वाहन रैली निकाली गई और मिटिंग रखी गई जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली से समाजिक बंधू आए और गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जयंती पर अपना योगदान दिया जिसमें बताया गया है हर वर्ष निकाली जाति है वाहन रैली लेकिन इस साल मध्यप्रदेश नीमच के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि जगहों के लोगों को भी बुलाया गया। वहां के लोगों द्वारा जिसकी काबिले तारीफ है।

- राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लिए खुशी की बात भी है कि देवसेना संगठन झुंझुनूं से भी पदाधिकारी गण पहुंचे और मंच पर देवसेना संगठन झुंझुनूं का भी जिक्र किया गया जिसके चलते देवसेना संगठन झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने सभी मध्यप्रदेश के नीमच वासियों का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

- इस कार्यक्रम में उपस्थित उमराव सिंह गुर्जर कॉग्रेस कमेटी सचिव मध्यप्रदेश, जगदीश गुर्जर पुर्व प्रधान, देवकरण गुर्जर सरपंच चौथखेडा़, दिपेश गुर्जर युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष नीमच, देवा गुर्जर मनासा, बंशीलाल गुर्जर समाजसेवी, धनराज गुर्जर चैयरमेन गुलाबपुरा, दीपक नागर नोएडा, मनोहर कुहाड़ा कोटा, किशन नागर नोएडा,प्रेम नागर नोएडा, पप्पू गुर्जर समाजसेवी, रामा गुर्जर चौथखेडा समाजसेवी, मदन गुर्जर पिराणा नीमच, देवसेना संगठन झुंझुनूं से ताराचंद पोसवाल, दिनेश पोसवाल, जगदीश गुर्जर किशोर चनिजा आदि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के अन्य छायाचित्र