छत्तीसगढ़धर्म / ज्योतिषरायपुर
गोदोहासन मुद्रा में कोरोना मुक्ति हेतु सवा लाख नवकार जाप आज

बच्चों ने गोदोहासन में
जाप का अभ्यास किया
———-
महावीर स्वामी का
कैवल्य कल्याणक महोत्सव
———-
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/21/05/2021
- भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2021 रायपुर द्वारा महावीर स्वामी के केवल्य कल्याण दिवस निमित्ते गोदोहासन मुद्रा में कोरोना मुक्ति हेतु सवा लाख नवकार जाप का अनुष्ठान रखा गया है। वैशाख सुदी 10 आज भगवान महावीर स्वामी का केवल ज्ञान प्राप्ति का दिन है। साढ़े बारह वर्ष की कठोर साधना के पश्चात गोदोहासन में काउसग्ग करते हुए महावीर स्वामी को शाल वृक्ष के नीचे ऋजुबालिका नदी के तट पर सम्पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
- समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि कैवल्य कल्याणक दिवस पर सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में सकल जैन समाज कोरोना मुक्ति हेतु सवा लाख नवकार महामन्त्र की आराधना करेगा। महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने आगे बताया कि बच्चों ने वृक्ष के पास गोदोहासन मुद्रा में काउसग्ग का अभ्यास भी किया, ज्ञान के प्रकाश प्रतिरूप शुद्ध घी के दीपक या चिराग प्रज्वलित कर जैन भाई बहनें घर पर 12 नवकार का जाप कर कोरोना मुक्ति हेतु प्रार्थना करेंगे, जाप प्रातः 7 से 9 बजे व संध्या 6 से 7 बजे के मध्य किया जावेगा।

- कमल भंसाली व सुशील कोचर ने कहा कि इस आयोजन की विशेषता है कि भगवान महावीर स्वामी को जिस गोदोहासन मुद्रा में केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी सकल जैन समाज उसी गोदोहासन मुद्रा में घर घर 12 नवकार महामन्त्र का जाप करेंगे, गोदोहासन में जाप की फ़ोटो, वीडियो कार्यक्रम संयोजक अमर बरलोटा 9300146053 या महावीर कोचर 8889063888 मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सएप करें ।
- अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि इसका प्रचार छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत के जैन समाज में किया गया है। ताकि परमात्मा के सम्पूर्ण ज्ञान के प्रकाश में नवकार जाप से कोरोना को हराने की शक्ति जनमानस को प्राप्त हो।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
एक प्याले चाय की कीमत 9 करोड़ रुपए – दुनिया की सबसे महंगी चाय
प्रीतेश गांधी ने जितेन्द्र दोषी को CAIT का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई व शुभकामनाएं
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 8 बधिरों को श्रवण यन्त्र वितरित – महेन्द्र कोचर
अमेरिका की तरह भारत में भी लोग बगैर मास्क ले सकेंगे सांस…आखिर कब?
जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा जैन बच्चों की शिक्षा योजना का छत्तीसगढ़ तक विस्तार