आज दिनांक 29 सितंबर कोश्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार भवन (सांस्कृतिक भवन) पिथौरा में प्रोजेक्ट चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से संचालित मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति पिथौरा द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं पालको/समुदाय के साथ बच्चों की सुरक्षा एवं सुरक्षा हेतु एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक छिबरा राजेंद्र प्रसाद मारकंडे, संकुल समन्वयक जम्हर टेकराम निषाद, सहायक शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी, नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता, मुख्य अतिथि गीता भूषण दीवान सरपंच (घोंच) एवं संस्था द्वारा 20 गांव के महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के कार्यकर्ता प्रोजेक्ट समन्वय रामप्रताप पुलस्त, एम आई एस ऑफिसर नवीन कैवत, सेंटर इंचार्ज उदय महंती, रामदास कुर्रे, किरण कुमार पटेल, चित्रेश्वर निषाद, अंजलि पटेल कम्युनिटी मोबिलाइजर नीरा ठाकुर, पोकेश्वरी मंडावी, पूजा सिंह राजपूत, पिंकी ध्रुव, कु. अंजली सिदार उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।