Breaking Newsदेशबंगालराजनीति
बंगाल दंगल : भाजपा की बन रही सरकार ?

- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/01/05/2021
- देश में हो रहे विधानसभा चुनावों में बंगाल का चुनाव भाजपा के लिये नाक का सवाल हो गया, इसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया, अब देखना यह है कि ऊँठ किस करवट बैठेगा। वैसे तो दोनों बड़ी पार्टी बहुमत के साथ अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है, ओपिनियन पोल भी आ चुके है लगभग सभी बड़े मिडिया हाऊस से जिसमें अधिकतर चेनलों ने आंकड़ों में टीएमसी की सरकार बनाते दिखाया गया है। एक मात्र आर भारत ने भाजपा की जीत का आंकड़ा बहुमत के करीब बड़ी पार्टी होने का दावा किया है।
- बंगाल में 294 सीटों में 292 सीटों पर जनता के मत पेटियों( EVM) में बंद हो चुके है और दो सीटों पर उम्मीद्ववार की मृत्यु होने से स्थगित हुऐ। लेकिन, एक्ट इंडिया न्यूज ने विधानसभा स्तर से जो आंकड़े उठाये है उसके अनुसार यह अनुमान लग रहा है कि भाजपा अधिकतम लगभग 60 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल करते हुुए 153 से 176 सीट पर जीतती हुुुई दिखाई देती है। इससे यह समझ आता है कि इस बार ममता बेेेनर्जी के हाथ से सरकार फिसल रही है, इसका प्रमुुुख कारण जनता परिवर्तन चाहती है।