
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 14 हजार 447 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। कोरोना से बीते 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी। पिछले 24 घंटे में 14 हजार 447 टेस्ट हुए जिसमें 26 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 132 है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के जिलेवार आंकड़े:
प्रदेश के 14 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 13 जिलों में 1 से 5 के बीच कोरोना संक्रमित पाए गए है। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य की पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 26 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, वहीं अब तक कुल 11 लाख 37 हजार 799 लोग कोरोना को मात दे चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 14 हजार 034 लोगों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट:
प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 74 लाख 70 हजार 257 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग की है, वहीं 1 करोड़ 97 लाख 88 हजार 628 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक 3 करोड़ 76 लाख 79 हजार 466 टीके लगाए जा चुके हैं।