
रायपुर: सीजी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं टॉपरों की इस बार मेरिट लिस्ट बनेगी। टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पिछली बार दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी, बारहवीं के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए थे। इसलिए मेरिट लिस्ट नहीं बनाई गई थी। इसका नुकसान उन छात्रोचं को हुआ था जो पढ़ने में अच्छे थे। मेरिट नहीं बने से छात्रों का सम्मान नहीं हुआ था।
सीजी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। इस बार एग्जाम सेंटर संबंधिक स्कूलों को ही बनाया गया है। यानी जहां छात्र पढ़ रहे है उसी स्कूल में बोर्ड की परीक्षा भी दे रहे हैं। सेंटर में परीक्षा होने की वजह से इस बार टॉप 10 की लिस्ट तैयार की जाएगी। बोर्ड के नतीजों के साथ अस्थाई लिस्ट जारी होगी। पुनर्मूल्यांकन पुनर्गणना व पूरक परीक्षा के नतीजों के बाद फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार ही छात्रों को सम्मान किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक टॉप 10 में आने वाले छात्रों को एक लाख रुपए या इससे अधिक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कुछ साल पहले टॉपरों को एक लाख रुपए के साथ ही लैपटॉप भी दिए गए, गौरतलब है कि दसवीं में इस बार 3.82 लाख और बारहवीं में 2.93 लाख परीक्षार्थी हैं। दसवीं की कापियों का मूल्यांकन इसी महीने से शुरू हो जाएगा।
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी केंद्र में नहीं हुई थी। छात्रों को संबंधित स्कूलों में आंसरशीट व प्रश्नपत्र बांटे गए थे। छात्रों ने घर से लिखकर जमा किया। इसिलए मेरिट नहीं बनाई गई थी।