छत्तीसगढ़

भाजपा का संकल्प (घोषणा) पत्र हुआ जारी, क्या यह मोदी का मास्टर स्ट्रोक है?

विधानसभा चुनाव 2023 : छत्तीसगढ़

  • रायपुर/03/11/2023
  • मैं छत्‍तीसगढ़ में जनता से संवाद किया हूं। अब राज्‍य को सम्‍पूर्ण विकसित राज्‍य बनाने का काम हम आने वाले 5 साल में करेंगे। छत्‍तीसगढ़ के कई क्षेत्रों को नक्‍सलवाद के कहर से मुक्‍त करने का काम भाजपा ने किया। अधोसंरचना के विकास का काम भी भाजपा ने किया। पोषण की गारंटी देने वाला पूरे देश में पहला राज्‍य छत्‍तीसगढ़ बना। मनरेगा में 150 दिन का रोजगार देने वाला सबसे पहला राज्‍य छत्‍तीसगढ़ बना। पूरे देश में मातृत्‍व अवकाश की परिकल्‍पना छत्‍तीसगढ़ ने किया। पंचायत चुनाव में माताओं- बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला छत्‍तीसगढ़ पहला राज्‍य बना। पॉवर सरप्‍लस स्‍टेट बनाने का काम भी भाजपा ने किया। पॉवर हब, सीमेंट हब, इस्‍पात हब, एल्‍युमुनियम हब, डिजिटल क्रांति की शुरुआत भी भाजपा के शासन में हुई।
  • शाह ने राज्‍य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल में क्‍या हुआ। शराब, परिवहन घोटला हुआ। प्रधानमंत्री अन्‍न योजना में घोटला किया। गोबर में घोटला किया। पीडीएस घोटाला किया। महादेव एप का घोटला किया। पब्लिसक सर्विस कमीशन का घोटला हुआ। डीएमएफ घोटला किया। 5 साल के अंदर कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर यह सरकार फिसड्डी साबित हुई। वादा पूरा नहीं किया। विकास को अवरुद्ध् किया।

भाजपा के घोषणा पत्र में क्‍या है खास…

  • एक लाख सरकारी नौकरी
  • धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्‍य
  • प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी
  • भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।
  • महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
  • गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
  • 18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे
  • तेंदूपत्‍ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा
  • धान की राशि एकमुश्‍त दी जाएगी।
  • आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज
  • पीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगे
  • बीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर 1.50 लाख रुपये
  • भर्ती घोटलों का जांच करेंगे। युवाओं को नया उद्योग स्‍थापित करेंगे उन्‍हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त राशि दी जाएगी।

logo actindia Console Corptech