छत्तीसगढ़रायपुर

बाबा घासीदास के बताएं मार्ग पर चलकर होगा समृद्ध और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण – बृजमोहन

IMG 20231211 080252 Console Corptech

शहर के विभिन्न छात्रावासों में

लाइब्रेरी  और कंप्यूटर के लिए

5-5लाख  प्रदान करने

बृजमोहन ने की घोषणा

—————

IMG 20231219 WA0046 Console Corptech

—————

  • रायपुर/19/12/2023
  • वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर शहर के विभिन्न छात्रावास में आयोजित बाबा घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाबा घासीदास के पदचिन्हों पर चलने तथा उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंशन बाड़ा में लाइब्रेरी और कंप्यूटर के लिए 5 लाख रुपए एवं टिकरापारा छात्रावास रायपुर में ई-लाइब्रेरी के लिए 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
IMG 20231219 WA0045 Console Corptech
  • छात्रावास में आयोजित बाबा घासीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रवाल ने बाबा घासीदास के तैल चित्र और जैतखाम पर पुष्प अर्पित कर और पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा घासीदास ने सामाजिक समरसता की सीख हमे दी है। उन्होंने छुआ-छूत,मदिरा-मांस के सेवन का विरोध किया। उनके “मनखे मनखे एक समान” के विचार ने समाज को एक नई दिशा दी और भेदभाव समाप्त करने में कारगर साबित हुआ।
IMG 20231219 WA0044 Console Corptech
  • बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर हम स्वच्छ और सुंदर समाज की स्थापना करना चाहते हैं तो हमें बाबा घासीदास के बताए हुए रास्तों पर भी चलना चाहिए। उनके बताएं मार्ग पर चलकर ही हम समृद्ध और खुशहाल राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। इस समारोह में छात्रावास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों सहित शहर की गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

IMG 20231219 WA0041 Console Corptech

IMG 20231211 080252 Console Corptech