उद्योग व्यापार बाजारदेश
व्यापार : जियो का खास ऑफर, सिर्फ 39 रुपये में महीने भर होगी बात

- रिलायंस जियो के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान हैं। साथ ही, टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान ला रही है। जियो पिछले दिनों ही यूजर्स के लिए फायदे वाला 98 रुपये का प्लान वापस लेकर आई है। इस प्लान में अब पहले से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।
- आज हम आपको रिलायंस जियो के 39 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। कुछ दूसरे प्लान्स के साथ जियोफोन के 39 रुपये वाले प्लान पर कंपनी 1 प्लान खरीदने पर 1 फ्री दे रही है। 39 रुपये वाले इस प्लान से आप करीब महीने भर (28 दिन) फ्री में बात कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको और क्या-क्या फायदे मिलेंगे।
39 रुपये के इस प्लान में
फ्री कॉल के साथ 2.8GB डेटा
- जियोफोन का 39 रुपये प्लान लेने पर 1 प्लान फ्री मिल रहा है। 39 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। लेकिन, जियो के खास ऑफर के तहत आपको एक प्लान लेने के बाद टोटल 28 दिन (करीब महीने भर) की वैलिडिटी मिलेगी। जियोफोन के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप सिर्फ 39 रुपये में महीने भर फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकेंगे। प्लान में आपको टोटल 2.8GB डेटा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
जियो के इन प्लान में भी मिल रहा फायदा
- जियो फोन के 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान में भी बाय 1 गेट 1 फ्री ऑफर का फायदा मिल रहा है। अगर 69 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको टोटल 14GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है, लेकिन एक प्लान फ्री मिलने के कारण आपको 28 दिन की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा। प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट मिलेगा। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
मकान किराए पर लेने और देने की प्रक्रिया हुई आसान – बढ़ेगा किराये की प्रॉपर्टी का मार्केट
व्यापार जगत : सराफा कारोबारियों का दो दिवसीय हॉल मार्किंग रजिस्ट्रेशन शिविर का आज समापन हुआ
उद्योगपति जयसिंह जैन ने कोरोना संक्रमित अपने रसोइए के इलाज पर लगा दिये 11.50 लाख रुपए
राजद्रोह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हर जर्नलिस्ट संरक्षण का हकदार
सियासत बंगाल की : बीजेपी नेता मुकुल रॉय की TMC में वापसी की अटकलें तेज
कोरोना की तीसरी लहर : क्या मचाएगी भारी तबाही, SBI की रिपोर्ट में 98 दिन का रहेगा आपात काल ?