उद्योग व्यापार बाजारछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
व्यापार जगत : महिला स्वरोजगार कार्यशाल का आयोजन 5 दिसम्बर को जैजैपुर में – जया द्विवेदी
रायपुर/एन्टी करप्शन टाइम्स

- समर्थ जन कल्याण समिति एवम सहयोगी संस्था श्री जय राम सेवा संस्थान के द्वारा “स्वस्थ्य भारत” “स्वच्छ भारत” व महिलाओं के स्वावलम्बन पर जैजैपुर (जिला – सक्ति) में एक दिवसीय महिला स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन 5 दिसंबर 2022 को दशहरा मैदान जैजैपुर में किया जा रहा है जोकि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
- उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार से संबंधित जानकारी एव प्रशिक्षण देकर महिलाओं को जागरूक करना जैसे उद्योग, बैंक, ग्राम समूह के लिये प्रधानमंत्री व मुख्यमन्त्री के द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना जिससे योजनाओं में पात्रता रखने वाले आमजन लाभ ले सकें।
- जया द्विवेदी (अध्यक्ष समर्थ जन कल्याण समिति), जानकी सत्यनारायण चन्द्र एवं जै राम सेवा संस्थान के हरिओम यादव, अनामिका दुबे एवं छाया ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। आगे जया द्विवेदी से मोबाइल पर सम्पर्क करने पर किये गये सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस आयोजन के तहत हमारी संस्था ने महिलाओं को रोजगार व उद्यमिता की ओर अग्रसर करने की दृढ संकल्प के साथ एक मानवीय पहल की है जोकि समाज की महिलाओं के हित में है।