
पुलवामा हमले की
दूसरी बरसी पर कैंडल जलाकर व
पुष्प अर्पित कर
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
—————
- कोरबा/एक्ट इंडिया न्यूज/14/02/2021
- 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना पूर्वक हरकत में शहीद हुए अमर जवानों को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा इकाई द्वारा रामपुर चौकी प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित अमर जवान स्मारक में कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित करते हुवे नम आँखों से भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित पुलिस जवान और यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

- श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रामपुर चौकी प्रभारी पौरुष पूरे सहित रामपुर चौकी स्टाफ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश सहसचिव नीलम पड़वार, कोरबा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला महासचिव समीर गुप्ता, जिला सचिव जितेंद्र राजपूत, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष विकास तिवारी, निखिल शर्मा, अज़हर खान, कमलेश तिवारी, कन्हैया पटेल, इमरान, रमेश यादव, जितेंद्र हथठेल, रजनी चौहान, नागेश्वरी देवांगन, तबरेज आलम, भूपेंद्र साहू एवम गिरेन्द्र राठौर सहित यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
माओवादियों का पत्रकारों के विरुद्ध दिया गया बयान निंदनीय – गौतम
कक्षा 3 से 12 तक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिये एक विशेष सर्विस – जया द्विवेदी