कोरोना वायरसछत्तीसगढ़देशरायपुरस्वास्थ्य
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध व रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संचालक डाँ. संदीप दवे ने कोरोंना के ईलाज को लेकर कही बड़ी बात!

कोरोंना के इलाज में
स्वयं को डाक्टर न समझे
—————
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/12/04/2021
- पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत द्वारा वेबनार के तहत समाज के हितार्थ, कोरोना की दूसरी लहर में अपना बचाव कैसे करें साथ ही अस्पतालों में बढ़ती बेड और आक्सीजन की समस्या पर जानकारी देने के लिए आनलाइन सभा का आयोजन मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल एवं नगर के प्रख्यात डॉक्टर रामकृष्ण केयर के संचालक डॉ संदीप दवे के सानिध्य में किया गया।
- आज के आनलाइन वेबनार में कार्यक्रम संयोजक सीए चेतन तारवानी ने सभी का स्वागत किया पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने अपने पुराने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि मानव के लिए डाक्टर भगवान् ही होता है और आज सभी डाक्टर विषम परिस्थितियों के बीच जो सेवा कार्य कर रहे हैं उनके जज्बे को सराहा।

- कार्यक्रम के प्रथम स्पीकर नगर के प्रख्यात डॉक्टर संदीप दवे ने कोरोना की दूसरी लहर को घातक कहते हुए बताया कि आज भी मास्क, सोशल डिस्टेंस, सैनेटाइजर और टीकाकरण जरूरी है, ये महामारी कब खत्म होगी कोई नहीं जानता सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटने वालों से बचें, बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी ना दवा लें और ना ही जांच कराएं, इस तरह अपने मानसिक और आर्थिक नुकसान से बचें, हो सके तो अपने परिवार के मांगलिक उत्सव को एक-दो सालों के लिए टाल दें ये सब फिर कभी हो सकते हैं, लेकिन जिंदगी दुबारा नहीं मिलेगी साथ ही विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन अपना कर बाहर की पार्टी और अन्य माहौल से दूर रहें क्योंकि युवा वर्ग से कम्यूनिटी स्प्रैड तेजी से फैलता है।
- वेबनार के द्वितीय चरण में डाक्टर मीरा बघेल ने बताया कि बढ़ते कोराना संक्रमण के लिए प्रशासनिक स्तर पर उचित तैयारी की गई है और आवश्यकता अनुसार इसका और भी विस्तार किया जाएगा। इनडोर स्टेडियम साईंस कालेज को कोविड सेंटर बनाया गया है आक्सीजन और वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है बस जनता नियमों का पालन करे और पैनिक बिल्कुल भी ना हो। अंत में प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।

- इस अवसर ना सिर्फ रायपुर वरन् दुर्ग, तिल्दा भाटापारा, बिलासपुर, भोपाल राजनांदगांव, रायगढ़ आदि शहरों से अनेक गणमान्य नागरिकों के अलावा युवा विंग के अमित चिमनानी एवं विंग की टीम, महिला विंग की अध्यक्षा भावना कुकरेजा एवं टीम, भारतीय सिंधु सभा की वरिष्ठ इकाई महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष विनिता भावनानी टीम के साथ, सुंहणी सोच की संस्थापिका मनीषा तारवानी एवं टीम, विभिन्न जेसीआई संगठन के सदस्य, वीएसएसएस युवा शाखा के सदस्य, महासचिव इंडर डोडवानी राजेश वासवानी राजेश गुरनानी आनंद जुमनानी द्वारका वासवानी राधा किशन सुंदरानी राधा राजपाल, सुनीता तीर्थानी, अमित जीवन अनेक सिंधी पंचायतों के मुखी गण एवं तमाम पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राजू भाई तारवानी ने दिया। यह जानकारी संस्था के सदस्य राम खटवानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।