उद्योग व्यापार बाजारकृषिछत्तीसगढ़बेमेतरा
कोरोना संकटकाल : खाद के दामो में वृद्धि से किसानों पर दोहरी मार – योगेश तिवारी

किसानों के हितों को ध्यान में रखकर खाद के दामो में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने, की मांग
– किसान नेता योगेश तिवारी –
—————
- बेमेतरा/एक्ट इंडिया न्यूज/09/05/2021
- किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट में किसानों को राहत और मदद की दरकार है। लेकिन अब खाद के दामो में करीब 60 प्रतिशत की वृद्धि से किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा। कोरोना संकट के समय जीवन मृत्यु से जूझ रहे किसानों के लिए रासायनिक खाद के दामो में बढ़ोतरी सरकार द्वारा किया गया एक और अन्याय है।
- उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने खाद के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। डीएपी, एनपीके, एमओपी के दाम बढ़ाये गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप 1150 की डीएपी अब 1900 रुपये बोरी मिलेगी वहीं 1285 की एनपीके 1747 में और 850 का एमओपी 1000 में मिलेगा इस तरह सरकार ने दामो में एकमुश्त 60 प्रतिशत की वृद्धि की है। कोरोना काल में मनमाने ढंग से खाद के दामो में वृद्धि किसानों के जख्मो में नमक छिड़कने जैसा है। किसान नेता ने सरकार से रासायनिक खाद के दामो में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है।
खेती महंगी होने से आम आदमी
पर पड़ेगी महंगाई की मार
- किसान नेता ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का भरोसा दिया था, किसानों की आमदनी दुगुनी करने की बात थी पर सरकार निरंतर किसान और किसानी विरोधी फैसले ले रही है। इस संकट की घड़ी में तो यह अस्वीकार्य, अशोभनीय तथा निंदनीय है। सरकार पुनर्विचार कर वापस ले। बीज की दरों में भी वृद्धि हुई है जिससे खेती महंगी होगी और उत्पादन लागत से आम आदमी पर फिर से महंगाई की मार पड़ेगी।
बीज के दामो में 20 प्रतिशत तक
बढ़ोत्तरी, किसानों की बढ़ी परेशानी
- योगेश तिवारी के अनुसार धान बीज के दरों में 8-10 प्रतिशत प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है वहीं सोयाबीन की दरों में भी प्रति क्विंटल लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है बीते वर्ष मोटा धान प्रति क्विंटल 2250 से बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2400 रुपए, पतला धान का रेट 2500 से बढ़ाकर 2700 रुपए, सोयाबीन बीज 6 हजार से बढ़ाकर प्रति क्विंटल 7250 कर दिया गया है। लागत बढ़ने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
सिकंदराबाद एवं दानापुर के मध्य 04 फेरों के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
कोरोना मरीज के लिये : भारत में देसी दवा 2-DG को मंजूरी : जाने सब कुछ
क्या कोरोना की तीसरी लहर वाकई बच्चों के लिए खतरनाक ? : पढ़े पूरी खबर
हेल्थ एंड ब्यूटी : सहजन की सब्जी खाने के फायदे जानकर अपनी फूड लिस्ट में शामिल जरूर करेंगे आप!