Breaking Newsछत्तीसगढ़देशरायपुर
क्रिकेट : पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) सीजन 3 का शुभारंभ आज सुभाष स्टेडियम रायपुर में
रायपुर/एन्टी करप्शन टाइम्स

- जीवन में खेलों का विशेष स्थान है। जिस प्रकार खाना, पीना, पहनना जीवन के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार जीवन को सुखी बनाने के लिए खेलना भी आवश्यक है। खेल कई तरह से खेले जाते हैं। इस समय दुनिया में ऐसे असंख्य खेल हैं जो अपनी रुचि के अनुसार खेले जाते हैं, लेकिन कुछ खेल ऐसे भी होते हैं जो सबकी रुचि के अनुसार बन जाते हैं। वे खेल दुनिया में लोकप्रिय हो जाते हैं, जिन्हें खेलने और देखने में हर किसी की दिलचस्पी होती है। आजकल क्रिकेट के खेल का ऐसे खेलों में महत्वपूर्ण स्थान है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें
विधायक सत्यनारायण शर्मा
– – – – – – – – – –
अध्यक्षता करेगें दुर्ग के
विधायक अरुण वोरा
– – – – – – – – – –
- क्रिकेट आज दुनिया में एक लोकप्रिय खेल बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुष्करणा समाज ने पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) टूर्नामेंट की शुरुवात की गई थी, जिसके तहत बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट पीपीएल सीजन 3 का शुभारंभ सुभाष स्टेडियम में आज सायं 4:30 किया जाएगा। पुष्करणा समाज के युवकों द्वारा प्रतिवर्ष यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर, अध्यक्षता अरुण वोरा (विधायक दुर्ग व अध्यक्ष स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन) तथा विशिष्ट अतिथि अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, एवम विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश जी व्यास (मुख्य ट्रस्टी रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट) रहेंगे।

- इस वर्ष पीपीएल में प्रथम बार बच्चों का पीपीएल लिटिल चैंप्स भी आयोजित किया जा रहा है बच्चों के मैच के पश्चात समाज के वरिष्ठ जनों का मैच पीपीएल लीजेंड का भी आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। पीपीएल आयोजन समिति आप सभी समाज के सदस्यों से निवेदन करती है की कार्यक्रम में आकर क्रिकेट मैच का आनंद लेवे एवं साथ ही रात्रि भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा रखी गई है अतःआप सभी से कार्यक्रम में पधारने की विशेष विनती की जाती है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य विठ्ठल थानवी ने दी।
लोकेश कावड़िया ने किया नि:शुल्क रक्तदान सेवा शुरू करने का ऐलान, पत्रकार अनिल द्विवेदी हुए सम्मानित
सुहिणी सोच के परिचय सम्मेलन में 8-10 जोड़ियां बनने की संभावना
कर्मवीर : कोरोना काल के बाद पहली बार दिव्यांगों के लिए 5 दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ