कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारी हेतु ड्राई-रन किया गया। सीएचसी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहा। एईएफआई किट के प्रयोग, टीकाकरण प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ऑब्जरवेशन रुम सहित पूर्ण तैयारी कर ड्राई रन किया गया।
ड्राई-रन निरीक्षण के समय एसडीएम राजेंद्र सिंह, बीसीएमओ डॉ. भगवान सिंह मीणा, प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता की मौजूदगी में ड्राई रन किया गया। एसडीएम राजेंद्र सिंह ने कहा कि उपखंड क्षेत्र के उदयपुरवाटी राजकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि दस महीने तक कोरोना वायरस के कड़े मुकाबले के बाद देश में राहत भरा समय शुरू हुआ है।
इसके लिए उदयपुरवाटी ब्लॉक में वैक्सीनेशन सेंटर सहित राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सबसे पहले चिकित्सा कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
उसके बाद पुलिस विभाग तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके पश्चात तीसरे चरण में आम जनता के कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में सभी विभागों के कर्मचारियों व आम जन को सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. धीरज सैनी, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. सुमन मीणा, अरविंद स्वामी, मुरारीलाल छिंपी, कैलाश बबेरवाल डीईओ, आशा सैनी, दीपक चाहर, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार सैनी, सुरेंद्र पाल, रामचंद्र, रेखा मीणा, सुमन कुमारी, कविता, शुभकरण, सत्यनारायण सैनी, डॉ. परमानंद शर्मा, बजरंग लाल, हरि सिंह, महेंद्र कुमार, इंदु रणवा, सुनीता एएनम, सुभाष सैनी जीएनएम सहित सीएचसी स्टाफ मौजूद था।