विगत माह में हार्टिकल्चर विभाग के उपसंचालक दर्रो के सेवानिवृत्त होने के बाद जगदलपुर में पदस्थ अधिकारी को जिला कोण्डागाँव में अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। शासन ने यह प्रभार विभागीय कार्य सुचारू रूप से संचालित होने के उद्देश्य से दिया गया है, लेकिन प्रभारी अधिकारी के तानाशाह रवैये के चलते अब शायद प्रभार देने का उद्देश्य पूरा होते नजर नही आ रहा है।
ज्ञात हो कि उक्त अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपना फोन नंबर किसी को भी देने से शक्त मना कर रखा है। जिसके चलते हितग्राही किसान व अन्य लोग अधिकारी से संपर्क नही कर पा रहे है।
किसानों से मिली शिकायत पर जब मीडिया कर्मी कार्यालय उद्यानिकी पहुंचे तो 14 कर्मचारियों के कार्यालय में लगभग आधे कर्मचारी कार्य स्थल पर कार्य करते नजर आए। वही प्रभारी उपसंचालक अजय सिंह कुशवाहा की नाम पट्टिका सुनहरे अक्षरों में जरूर नजर आई लेकिन कहीं उनका संपर्क नंबर कही नही दिखा, जब विभागीय कर्मचारी एम पी सिंह से साहब का मोबाईल नम्बर मांगा गया।क़A तो उन्होंने साफ़ शब्दो मे कह दिया कि अधिकारी ने अपना फोन नम्बर किसी को भी देने से मना कर रखा है, उनका नही दिया जा सकता।
किसान का काम है
आवेदन दे और जा
– अजय सिंह–
वहीं जब प्रभारी उपसंचालक अजय सिंह कुशवाहा से उक्त सम्बंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय से नम्बर प्राप्त कर जब मामले पर पूछने पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहा कि कोई किसान अगर आता है, तो उसे मुझसे मिलने की क्या आवश्यकता है, उसका काम आवेदन देना है वह आवेदन देकर चला जाए, जबकि उक्त जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञात होना चाहिए कि हितग्राही केवल आवेदन देने ही कार्यालय नही पहुँचते अपितु अक्सर उच्चाधिकारियों के पास मैदानी अमले की शिकायतें व अन्य फरियाद भी लेकर पहुंचते हैं।