
जयपुर पैर, लखनवी हाथ और
कृत्रिम आंख, साथ देंगे श्रवण यंत्र
– – – – – – – – – –
मंगलम लखनऊ की टीम ने लगाया
कृत्रिम हाथ बनाने अस्थायी वर्कशॉप
– – – – – – – – – –
- भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति की ओर से नल घर चौक स्थित सुराना भवन में शनिवार से दिव्यांगों के लिए पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार यानी 17 दिसंबर सुबह 11 बजे शिविर का शुभारंभ होगा। यह शिविर 22 दिसंबर तक चलेगा। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर और मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि शिविर में हाथ कटे 50 दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें लखनवी हाथ दिए जाएंगे।
- कोरोना काल के चलते 2 साल बाद यह पहला अवसर होगा, जब छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों से लोग पंजीयन के लिए समिति से संपर्क कर रहे हैं। कृत्रिम हाथ बनाने लखनऊ की टीम सुराना भवन पहुंच गई है ।वहीं, देशभर से आने वाले दिव्यांगों के लिए यहां रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। शिविर का आयोजन श्री विनय मित्र मण्डल, जैन संवेदना ट्रस्ट, श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, मंगलम लखनऊ व उदयाचल राजनांदगांव के साथ मिलकर किया गया है।
- महावीर मालू ने बताया कि पैर कटे दिव्यांगों को उनका परीक्षण कर उन्हें जयपुर पैर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र बांटे जाएंगे । विजय चोपड़ा व गुलाब दस्सानी ने बताया कि फूटी आंखों की कुरूपता दूर करने के लिए समिति की ओर से कृत्रिम आंख लगवाई जाएगी। जिनकी एक आंख पूर्ण रूप से खराब हो गई है ऐसे भाई बहनों की जांच उदयाचल राजनांदगांव के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम करेगी वह चयनित लोगों को उदयाचल राजनांदगांव के नेत्र हॉस्पिटल में सिंथेटिक कृत्रिम आंख लगाई जाएगी।
- मनोज कोठारी व विकास धाड़ीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम आने वाले दिव्यांगों का पंजीयन किया जावेगा फिर अलग अलग विशेषज्ञ डॉ द्वारा जांच की जावेगी। सिद्धार्थ डागा व पारस बरड़िया ने बताया कि दिव्यांगों के आवास व भोजन की व्यवस्था शिविर में कई गई है।
जैन समाज द्वारा कटे हाथ, पैर व ऑख से विकलांगों का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर 17-22 दिसंबर रायपुर में
समवेत शिखर पर्वत को संरक्षित तीर्थ स्थल घोषित करने जैन संवेदना ट्रस्ट ने सरकार से की मॉग