
एक लाख रुपए मुआवजा व अनाथ हुए बच्चों को 5 हजार रुपए प्रति माह पेंशन समेत अन्य मांगों को पूरा करने का किया आग्रह
—————
- बेमेतरा/एक्ट इंडिया न्यूज/22/05/2021
- मध्य प्रदेश में कोरोना से मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। इसकी विधिवत घोषणा वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। इसके अलावा कोरोना से परिवार के मुखिया की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों को 5 हजार रुपए प्रति माह पेंशन देने की भी घोषणा की गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोरोना पीड़ितों को राहत देने कोई कदम नही उठा रही है। उक्त बातें किसान नेता योगेश तिवारी ने कही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, जबकि मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत अन्य प्रदेशों में कोरोना पीड़ितों को राहत देने वहां की प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं बनाई जा रही।
हजारो परिवारों के सामने रोजी
रोटी का संकट, राहत दे सरकार
- किसान नेता ने कहा कि बीते 15 महीनों से कोरोना का कहर जारी है। बेमेतरा विधानसभा समेत प्रदेश में हजारो लोगो की मौत हो गई है। हजारो परिवारों ने कोरोना के कारण अपने मुखिया को खो दिया। अब इन परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दीगर प्रदेश की सरकारें कोरोना पीड़ितों को राहत देने कई कदम उठा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार कोरोना पीड़ितों के भरण पोषण को लेकर अब तक कोई बड़ी घोषणा नही की है। राहत को लेकर पीड़ित परिवार राज्य सरकार पर आस लगाए हुए हैं।
मुफ्त शिक्षा, राशन समेत पेंशन
व मुआवजा दे राज्य सरकार
- किसान नेता ने मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर कोरोना की वजह से माता-पिता और अभिभावकों की मौत के बाद बेसहारा हुए बच्चों को पेंशन, ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध करने व मृत व्यक्ति के परिवार को 1 लाख की अनुग्रह राशि देने की मांग की है। पात्रता ना होने के बावजूद ऐसे परिवार को फ्री राशन देने, सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का काम-धंधे के लिए ऋण उपलब्ध कराने की भी मांग की है।
अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान मोदी सरकार ने पहुंचाया है
कोरोना की जांच अब घर बैठे 250 रुपए में कोविसेल्फ से करें – जानें इस्तेमाल का तरीका
ब्लैक फंगस : 11 राज्यों में महामारी घोषित, सबसे ज्यादा केस इस राज्य में
एक प्याले चाय की कीमत 9 करोड़ रुपए – दुनिया की सबसे महंगी चाय
अमेरिका की तरह भारत में भी लोग बगैर मास्क ले सकेंगे सांस…आखिर कब?