
कटे फ़टे होंठ का
परीक्षण व ऑपरेशन शिविर
—————
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/21/05/2021
- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा भारत रत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गूंगे बहरों का परीक्षण व श्रवण यन्त्र वितरण शिविर आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, महावीर मालू ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए 8 बधिरों को निःशुल्क श्रवण यन्त्र का वितरण किया।

- सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने स्व राजीव गांधी छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कोचर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी नये भारत के निर्माता हैं कम्प्यूटर युग की शुरुआत कर युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार प्रदान कर क्रांतिकारी कदम उठाया था।
- इस अवसर पर महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, महावीर मालू ने चैत राम साहू उम्र 68 वर्ष के पुत्र हेमू साहू अभनपुर को मंच से श्रवण यन्त्र प्रदान किया, अन्य बधिरों कल्पना, सेवती बाई, चम्पक भाई, कोजूराम, थानेश्वर, विशाल व खिलावन प्रसाद को कोरोना नियमानुसार अलग अलग श्रवण यन्त्र दिए गए।

- महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कटे फ़टे होठों का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर डॉ सुनील कालड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है, प्रदेश भर से जिन बच्चों को होंठ जन्म से कटा फटा हो अथवा तालु में छेद हो वे महेन्द्र कोचर मोबाईल नम्बर में अपने बच्चे का फ़ोटो शेयर करें । डॉ सुनील कालड़ा से मार्गदर्शन ले कर कोरोना नियमों के अनुसार ऑपरेशन हेतु बुलाया जावेगा। हाथ पैर कटे विकलांग भाई बहन भी संपर्क कर सकते हैं।
- महेन्द्र कोचर मोबाईल नम्बर – 9827156004
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
व्यापार जगत : लघु उद्योग भारती की पहल पर सराफा कारोबारियों के लिए हालमार्किंग पर हुआ वेबनायर
भूपेश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय
व्यापार जगत : गोल्ड बॉन्ड, फिजिकल गोल्ड या गोल्ड ETF? कौन देगा बेहतर रिटर्न – पढ़े पूरी खबर
डीएपी खाद का मूल्य ना बढ़ाए जाने का फैसला किसानों और कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम – काँग्रेस
भारत कोरोना से लड़ रहा और कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से – प्रीतेश गांधी