छत्तीसगढ़रायपुर

इधर बृजमोहन ने कहा भाजपा की हवा अब आंधी के रूप में हुई परिवर्तित, उधर कुछ अन्तराल में बृजमोहन पर हुआ हमला……देखे विडियो

विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर दक्षिण

समर्थकों व कार्यकत्ताओं के साथ

धरने पर बैठे विधायक बृजमोहन

  • रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के झुमका-झटका करने के बाद राजनीति में तनाव बढ़ गया। कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा किया।

भाजपा की हवा अब आंधी के रूप में

परिवर्तित हो गयी है – बृजमोहन

  • आपको बता दें कि यह झड़प उस वक्त हुई जब बृजमोहन चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा इलाके में गए थे. इस घटना के बाद बृजमोहन के समर्थकों में आक्रोश फैल गया. समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस घेराबंदी में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया।

बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ

(तकनीकी खराबी के कारण सिर्फ आवाज सुनाई देगी)

  • बृजमोहन अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा चौक मदरसा जाता हूं।” इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे बाहर निकाला और मदरसा ले गए. इस तरह मैं बच गया. कांग्रेस ने इजाज और अनवर को महंत को जिताने की जिम्मेदारी दी है. बृजमोहन ने कहा कि इस घटना के बाद जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

logo actindia Console Corptech