छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए. जिलों में लॉकडाउन बढाया जा रहा हैं. कुछ जिलों में आदेश भी जारी किये जा चुके हैं. शेष जिलों में एक दो दिन में आदेश जारी हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर को निर्णय लेने के लिए कहा था. प्रदेश के अधिकांश जिलो में लगातार लॉकडाउन चल रहा हैं. जिसमे सबसे पहले दुर्ग जिले और उसके बाद रायपुर को लॉक किया गया था।
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सरकार ने 2 दिन पहले सूचित करने के लिया निर्देशीत किया हैं. इस दृष्टि से जिलेवार आदेश जारी हो रहें हैं. बलरामपुर जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया हैं. बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए है . जिले में 23 मई रात 12 बजे तक कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन रहेगा. बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन 24 मई तक बढाये जाने का निर्णय होने की खबर हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव में भी बढ़ाया जा सकता हैं. हालाकि राजधानी रायपुर में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एस भारतीदासन से भेंट करने गया था. हो सकता है कि राजधानी में कुछ और छुट व्यापार करने की मिल जाए. लेकिन लॉकडाउन बढ़ाना तय माना जा रहा हैं. इस संबंध में आदेश कल तक जारी होने की संभावना हैं।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।