सुहिणी सोच संस्था द्वारा सदस्यों हेतु पिरदा स्थित फॉर्म हाउस में पिकनिक का आयोजन किया गया। सदस्यों ने वहां पहुंचकर फार्म हाउस एवम् ठंडे – ठंडे मौसम का भरपूर आनंद लिया और बहुत सारी सेल्फी लेकर एंजॉय किया। सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल जैसे पोसम पा भाई पोसम पा, संखली, नदी- पहाड़ आदि खेल खेलें और छत्तीसगढ़ की संस्कृति से वाकिफ भी हुए। साथ ही विभिन्न रोचक खेल खेलकर प्रोत्साहित भी हुए।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया हर साल संस्था द्वारा पिकनिक का आयोजन कर संस्था में नए सदस्यों का आपस में मेलजोल, परिचय व सामंजस्य बढ़ाना है।सिंधी भाषा व सभ्यता को बढ़ाने हेतु सभी सदस्यों को आपस में व अपने परिवार में सिंधी भाषा बोलचाल हेतु प्रेरित किया गया,साथ ही सिंधी गीत- संगीत पर सभी ने मिलकर धूम मचाई और साथ में मिलकर गर्मागर्म स्वादिष्ट व्यंजनों का आनद लिया।
इस पिकनिक के कार्यक्रम संयोजक जूही दरयानी, दीक्षा बुधवानी पूनम बजाज ईशानी तोतलानी थे। इस पिकनिक में फ़ाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष विद्या गंगवानी सचिव करिश्मा कमलानी जूही दरयानी पूनम बजाज दीक्षा बुधवानी पल्लवी चिमनानी आरती कोडवानी ज्योति बुधवानी तमन्ना जसवानी रितु भारानी रमा बड़वानी खुशी सोनी सिया जसवानी भारती सिहानी सोनिया गंगवानी के अलावा भी कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा दी गई।