कोरोना वायरसछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य
जुनैद ने हिंदू महिला की जान बचाने के लिए रोजा तोड़कर दिया प्लाज़्मा

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं
—————–
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/22/04/2021
- रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रही राजनांदगांव की मुक्ता गौतम को काली बाड़ी रायपुर में रहने वाले जुनैद हुसैन ने रोजा तोड़कर अपना प्लाज्मा देकर मानवता का उच्चस्तरीय मापदंड तय करते हुए समाज और देश के सामने एक मिसाल पेश की।
- विगत 18 अप्रैल से बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मुक्ता को जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने 3 यूनिट प्लाज्मा( ए पॉजिटिव )लगाने की सलाह दी जिसके चलते पूरे प्रदेश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्लाज़्मा की आवश्यकता को लेकर संदेश वायरल हुआ राजनांदगांव के युवा नेता शुभम शुक्ला ने भी इंसानियत के नाते फेसबुक में पोस्ट किया जिसे पढ़कर जुनैद ने अपनी ओर से प्लाज्मा देने की इच्छा जाहिर की क्योंकि विगत दिसम्बर में जुनैद भी कोविड पॉजिटिव थे और उनका ब्लड ग्रुप भी मैच कर रहा था।
- तमाम टेस्ट सफ़लता पूर्वक होने के पश्चात जुनैद का प्लाज्मा बालाजी ब्लड बैंक में निकाला गया इस दौरान मरीज मुक्ता के पति जो कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भी है उन्होंने ब्लड बैंक में जुनैद का शुक्रिया अदा किया व उनकी नेक सोच को सराहा भी…इस दौरान ब्लड बैंक में उपस्थित लोंगो ने जुनैद हुसैन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।