
नन्ही नूपुर सिंह ने उकेरी
बिसाहू दास महंत की तस्वीर
—————
पिता नवीन कुमार ने सांसद
ज्योत्सना महंत को सौंपा
—————
—————
- कोरबा-पाली/सुरेन्द्र सिंह ठाकुर
- पेंटिंग करना तो हर बच्चे का शौक होता है. यही वजह है कि कम उम्र से ही बच्चों को पेंसिल या पेन की जगह रंगों से खेलने और लिखने में ज्यादा मजा आता है. आमतौर पर बच्चों की पेंटिंग देखकर ही लग जाता है कि किसी बच्चे ने ही बनायी है मगर जब उसी पेंसिल से कागज पर बचकानी पेंटिंग की जगह ऐसी तस्वीर उकेर दी जाए जो देखने पर लगे कि ये तस्वीर किसी बच्चे के द्वारा नही बनाई गई हो बल्कि किसी की तस्वीर कैमरे में कैद कर पेपर पर फ़ोटो कॉपी की गई है, ऐसा ही तस्वीर कल देखने को मिली जब पाली स्थित पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पिता नवीन कुमार सिंह ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री नूपुर सिंह के द्वारा बनाई गई बिसाहू दास महंत जी की पेंटिंग कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को सौंपा।

- नन्ही नूपुर के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देख सांसद श्रीमती महंत गदगद हो गई एवं ऐसे प्रतिभा के घनी नन्ही नूपुर को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही क्षेत्र के प्रतिभावान हर बच्चों को एक मंच प्रदान करने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया।
- ज्ञात हो कि 14 वर्षीय नन्ही नूपुर एवीएम स्कूल कटघोरा में कक्षा 10 वीं की छात्रा है, एवं नूपुर पिता नवीन कुमार सिंह क्षेत्र के कुशल राजनीतिकार, जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता है।