
शिविर का उद्घाटन महेन्द्र कोचर
और विजय चोपड़ा ने दीप
प्रज्जवलित कर किया
– – – – – – – – – –
345 दिव्यांगों का परीक्षण हुआ
– – – – – – – – – –
भगवान महावीर का दर्शन है
जीवन में कभी मौका मिले तो
किसी का सारथी बनना स्वार्थी नहीं
– महेन्द्र कोचर –
– – – – – – – – – –
- नल घर चौक स्थित सुराना भवन में शनिवार को दिव्यांगों के लिए भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर और मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कृत्रिम हाथ व जयपुर पैर निर्माण हेतु अस्थायी वर्कशॉप का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। साथ ही राजनांदगांव से आई उदयाचल की टीम में फूटी आंखों की कुरूपता दूर करने के लिए शिविर में आए लोगों की जांच की। यहां 26 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 9 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें यह कृत्रिम आंख लगाई जाएगा। यह कृत्रिम आंख की कीमत 30 हजार रुपए है जिसे शिविर के माध्यम से निशुल्क लगाया जा रहा है।
भगवान महावीर का सन्देश
जियो और जीने दो हमें मानव
मात्र की सेवा का मार्ग दिखाता है
– – – विजय चोपड़ा – – –
- भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने शुभारंभ अवसर पर दिव्यांगों और उनके साथ आए हुए परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि माना कि हम किसी का भाग्य नहीं बदल सकते लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्गदर्शन तो कर ही सकते है। भगवान महावीर का दर्शन है कि जीवन में कभी मौका मिले तो किसी का सारथी बनना, स्वार्थी नहीं। इस युक्ति वाक्य से प्रेरणा लेकर हम ऐसे शिविर और सेवाभावी काम करते है। समिति के मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने कहा कि भगवान महावीर का जियो और जीने दो का का संदेश हमें मानव मात्र की सेवा करने का मार्ग दिखाता है।
शिविर 22 दिसंबर तक चलेगा
- सर्वप्रथम आने वाले दिव्यांगों का पंजीयन किया जा रहा है, उसके बाद अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी जांच कर रहे है। विकास धाड़ीवाल व सिद्धार्थ डागा व ने बताया कि दिव्यांगों के आवास व भोजन की व्यवस्था शिविर में की गई है। हरीश डागा ने बताया कि गूंगे बहरे लोगों की ऑडियोमेट्री जॉच की गई चयनित भाई बहनों को मंगलवार को श्रवण यन्त्र दिए जावेंगे। शिविर का आयोजन श्री विनय मित्र मंडल, जैन संवेदना ट्रस्ट व श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की सहभागिता से किया गया है। शिविर 22 दिसंबर तक चलेगा।
फोटो – आर. यू. मिश्रा
- लखनऊ उत्तर प्रदेश से कृत्रिम हाथ व पैर निर्माण के लिये रायपुर आये अस्थायी शिविर के सदस्यों के प्रमुख आर.यू. मिश्रा ने एन्टी करप्शन टाइम्स से चर्चा के दौरान किये गये प्रश्न के जवाब में कहा कि सन् 1976 से इस काम में उनकी सहयोगी संस्था मंगलम करते आ रही है और अभी तक सम्पूर्ण भारत में लगभग 450 शिविर लगा चुके है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक 3 वर्षो के अन्तराल में वे रायपुर भी आते रहे है, लेकिन कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में शिविर लगना संभव नही था और इस बार भी पूर्व की तरह महेन्द्र कोचर के प्रयासों से हमारा आना संभव हुआ है।
लखनऊ से आये सदस्यों की टीम का फोटो
- आर.यू. मिश्रा ने एन्टी करप्शन टाइम्स से एक अन्य पूछे गये सवाल पर कहा कि हमारे साथ कृत्रिम हाथ, पैर व केलिपर निर्माण को अन्जाम देने के लिये टेक्नीकल जानकार सदस्य रतिभान सिंह, विरेन्द्र कुमार व राम आषर्य साथ ही श्रवण से संबंधित जी.पी.यादव कार्य करते है।
- आज के शुभारंभ समारोह में समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा, महावीर मालू, खेमराज बैद, दीपचंद कोटड़िया, गुलाब दस्सानी, हरीश डागा, महावीर कोचर, उदयराज पारख, विकास धाड़ीवाल, सिद्धार्थ डागा, उदयाचल से राजेन्द्र बाफना, अशोक मोदी, प्रकाश श्रीश्रीमाल राजेश कानुगा, नवीन चोरडिय़ा, अमित सुराणा, नीरज सांखला सहित सैकड़ों युवाओं ने अपनी सेवाएं दी।