छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कवर्धा जिला इकाई को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। लगातार निष्क्रियता के चलते प्रदेश अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है।
आगामी 15 कार्य दिवस मेंयूनियन के प्रदेश सचिव जितेंद्र नामदेव को जिम्मेदारी सौंपी जाती है कि वह जिला इकाई की बैठक कराकर नई कार्यकारिणी का गठन करें।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व अनुशासनहीनता के चलते कोंडागांव जिला इकाई को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था।
प्रदेश अध्यक्षकी सोच के अनुसार यूनियन में कार्य करने वाले,पत्रकारों का हित समझने वाले और यूनियन को परिवार मानने वाले साथियों की जरूरत है ना कि यूनियन के माध्यम से केवल व केवल स्वार्थ सिद्धि करके यूनियन को उपयोग करने वाले की।