कोरोना वायरसछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य
कोविद 19 : जिले में 60 निजी अस्पतालों को निर्धारित दर से उपचार की दी अनुमति – अधिक दर लेने पर करें शिकायत

शासन ने नोडल अधिकारीयों के
नाम और नम्बर किये सार्वजनिक
—————
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/12/04/2021
- जिलाधीश रायपुर द्वारा आज 60 निजी अस्पतालों को कोविद 19 के उपचार की अनुमति प्रदान करते हुए नोडल अधिकारीयों की नियुक्तियां भी की गई. जिलाधीश डाँ.भारतीदासन ने जारी आदेश में बताया कि उपचार के दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर या शासकीय दर से अधिक शुल्क मांगने पर सम्बंधित नोडल अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं।