कोरोना वायरसछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य
कृति कोविड उपचार केन्द्र दे रहा एक बेहतरीन जीवन रक्षक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

जैसा कि हम सब जानते है आज विश्व में कोविड एक ऐसी महामारी ने अपने पैर व पंख फैलाये है जिसकी चपेट में समूचा छत्तीसगढ़ भी आया है, अतः रायपुर में भी कोविड ने रंग दिखाया है।
—————
पूर्वमन्त्री व वर्तमान विधायक
बृजमोहन अग्रवाल ने
लिया संज्ञान
—————
- पूरे शहर की ऐसी स्थिती हो गई कि अस्पतालों में लोगों को इलाज के लिये बेड तक आवश्यक मात्रा में उपलब्ध नही हो पा रहे है। इन्ही बातों को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्वमन्त्री व वर्तमान में रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इन समस्याओं को समझते हुऐ जनहित में एक ऐसा कदम उठाया जो कोविड से ग्रसित मरीजों का इलाज, देखभाल व दवाईयों के साथ हर वो सुविधा जो उन्हें चाहिए उपलब्ध कराया है वो भी निशुल्क।
- जी, हाँ मैं बात कर रहा हूँ कृति कोविड उपचार केन्द्र(नरहदा) जो कि काईट कालेज के नाम जाना जाता है। उसी कैम्पस में उक्त सेन्टर की स्थापना 20 अप्रैल 2021 को की। यहाँ पर तीन मंजिल में लगभग 200 बेड ( जिसमें 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा के साथ ) की व्यवस्था की गई है, जिसे 40 स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार मरीजों का ध्यान रखा जाता है। उक्त सेन्टर के संचालन में सहभागी और भी संस्थायें है जैसे मानवता चेरिटेबल व वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सेवा भारती एवम सर्व समाज के ओर से संचालित है।
इसे ही कहते है
नर सेवा – नारायण सेवा।
- सुबह व रात में डॉक्टर ऑनलाईन उपलब्ध होकर मरीजों की समस्याओं को सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश आदि भी देते है, साथ ही साथ एक डॉक्टर 24 घन्टे उपलब्ध रहते है। संस्था खान-पान को लेकर भी सजग दिखाई देती है, मरीजों के लिये सुबह 10 बजे नास्ता, 12 बजे आर्युवेदिक काढ़ा, दोपहर 2 बजे खाना, 6 बजे शाम का नास्ता, रात का खाना 10 बजे तक व 11 बजे दूध हल्दी की उच्चतम क्वालिटी के साथ व्यवस्था दी जा रही है बिना भेद-भाव के, इसे ही कहते है नर सेवा – नारायण सेवा।
- महेश आचार्य ने एक्ट इंडिया न्यूज को बताया कि वे 24 अप्रैल रात 11 बजे यहाँ आकर भर्ती हुऐ तब कोविड पोजेटिव था, बुखार कम नही हो रहा था, श्वास लेने में दिक्कत रही, श्वास नार्मल न होकर खीचना पड़ता था, दो दिनों उपरांत बुखार नार्मल हो गया समय समय पर नेबूलाईज द्वारा भी उपचार दिया गया और आज परिणाम यह है कि अब श्वास लेने में कोई दिक्कत नही रही।
महेश आचार्य
- महेश आचार्य ने यह भी कहा कि सर्वप्रथम पूर्वमन्त्री व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल व उनकी समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने जनहित के लिये उठाया कदम आज लोगों के लिये जीवन रक्षक बना हुआ है।
- साथ ही साथ महेश आचार्य ने परीक्षित दम्मानी, रजत जैन, डॉ कमलेश अग्रवाल एवम डाँ अर्चना का भी आभार माना जिन्होने समय समय पर कॉल करके कुशलक्षेम पूछा व हौसला अफजाई कर मानसिक सबलता दी, ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नही उन सभी कोविड मरीजों के साथ बारी बारी से जानकारी मोबाईल के माध्यम से प्रबंधन व डॉक्टरों द्वारा ली जा रही है ऐसा देखने में आया है।
- महेश आचार्य ने उन सभी संस्थाओं के प्रति आभार व शुभकामनाऐं व्यक्त की जिन्होने इस सराहनीय कार्य में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप से अपना योगदान दिया जैसे मानवता चेरिटेबल व वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सेवा भारती एवम सर्व समाज इत्यादि।