महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन की रायपुर इकाई की वार्षिक बैठक तथा सम्मान समारोह 18 दिसंबर को वृंदावन हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन की ओर से नि:शुल्क रक्तदान सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की गई साथ ही विशेष सेवा कार्य करने तथा उपलब्धि हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान भी हुआ।
आयोजन के मुख्य अतिथि उड़ीसा सरकार के योजना एवं कन्वर्जेंस मंत्री राजेंद्र ढोलकिया थे जबकि अध्यक्षता इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक के नोडल आफिसर डॉ.डी व्ही बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कावड़िया तथा संगठन के सह संयोजक अशोक जैन मंच पर आसीन थे।
कार्यक्रम की शुरूआतभगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन और वंदना के साथ हुई तत्पश्चात महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने सालभर के कार्यक्रमों का लेखा—जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों, नि:शुल्क सेवाएं इत्यादि की जानकारी दी साथ ही घोषणा की कि अब से संस्था रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त भी मुहैया कराएगी।
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन की ओर से फिलहाल रोगियों के लिए 70 प्रतिशत छूट के साथ डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों में नि:शुल्क बेबी किट प्रदान किया जा रहा है। संस्था की ओर से छत्तीसगढ़ सहित पड़ोस के राज्यों में भी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं साथ ही लाखों नेत्ररोगियों को चश्मे बांटे जा चुके हैं।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन मेंइंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक के नोडल आफिसर डॉ.डी व्ही बघेल ने रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उसके बारे में नई जानकारी सदस्यों को दी। उन्होंने संस्था के नए प्रोजेक्ट को जमकर सराहा और हरसंभव योगदान देने का वादा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिउड़ीसा सरकार के योजना एवं कन्वर्जेंस मंत्री राजेंद्र ढोलकिया ने अपने उदबोधन में कहा आमजनों की सेवा करके अनेक वर्षों से मैं अपने एनजीओ के माध्यम से खरियाररोड में आमजनों के लिए सेवा प्रकल्प चला रहा हूं जिससे प्रभावित होकर स्व.बीजू पटनायक ने मुझे राजनीति में आमंत्रित किया, मंत्री होने के बाद भी मैंने इसे जारी रखा है, उन्होंने महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गनाइजेशन के नए प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र जैन, नवनीत झा, डॉक्टर बघेल, निर्मला भण्डारी, अनिता खंडेलवाल, नरेन्द्र लुनिया तथा अजय पिथालिया को उनके क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए शाल और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रायपुर इकाई के अध्यक्ष नवनीत झा तथा आभार प्रदर्शन मोतीलाल ओसवाल ने किया। पूरे कार्यक्रम में सर्वश्री राजेन्द्र जैन, डॉ.जयेश कावड़िया, जयंत भाई शाह, संजय गिडिया, रविन्द्र गुप्ता, सुनीता चंसोरिया, विनोद सांखला, फूलचंद नाहटा, निर्मला भंडारी उपस्थित थे. स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।