
रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में रविवार की रात बड़ी डकैती की वारदात हुई है। डकैतों ने साईं वाटिका में परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख से अधिक के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित परिवार ने सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू के घर पर डकैती पड़ी है। रविवार की देर रात 6 से 7 हथियारबंद डकैत मेडिकल कारोबारी के घर घुसे। घर में दिनेश साहू के साथ उनकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे। डकैतों ने सभी को बंधक बनाकर घर पर डकैती की।
पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट की टीम मौके पर मौजूद है।