छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा जिला इकाई नेपूरे प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित की। छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा जिला इकाई द्वारा प्रदेश में कथनी और करनी में समानता साबित करते हुए 100 सदस्यों के साथ प्रथम स्थान बनाया।
प्रदेश सह सचिव नीलम दास पड़वार, कोरबा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने इकाई के साथियों के साथ मिलकर एक बेहतरीन टीम वर्क करके दिखाया, जिसके तहत विगत 9 दिसंबर को यूनियन का द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम झोराघाट में शानदार रहा जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होती रही, साथ ही मंच से नीलम दास पड़वार द्वारा 100 सदस्यों की जो बात कही गई थी वह भी उन्होंने कर दिखाया।
सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों कोकोरबा इकाई से सीख लेने की जरूरत है। आप सब को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आने वाले 17 जनवरी को कोरबा जिला इकाई द्वारा वृहद रूप से रक्तदान शिविर का भी आयोजन यूनियन के बैनर तले किया जा रहा है। इसी तरह अन्य जिला इकाई भी मेहनत करें एवं अपनी इकाई को मजबूत करें ताकि वक्त जरूरत पड़ने पर हम मजबूती से अपनी उपस्थिति प्रदेश में दर्ज करा सकें।
नीलम दास पड़वार सहित पूरे कोरबा इकाई को हार्दिक बधाई इसी तरह एक रहें नेक रहें मजबूत रहें। उक्त विचार प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने अपने बयान में कहा।