महेश आर्य अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट ब्रोकर डेवलोपेर फाउंडेशन ने रायपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी नेता रमेश राव का कोरोनावायरस होने से दुखद निधन पर अत्यंत ही गहरा दुख जताया है। मालूम पड़ा है कि अकेले रायपुर विकास प्राधिकरण में कुल 34 कर्मचारी पॉजिटिव आ गए हैं, जिनमे 5 गंभीर है, छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट ब्रोकर & डेवलोपेर फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ शासन से आग्रह किया है कि रायपुर विकास प्राधिकरण को तत्काल कंटेनमेंट जोन घोषित कर आम जनता औऱ प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को एवम उनके परिवारों को इस भयंकर महामारी से बचाया जाय एवम रमेश राव को छत्तीसगढ़ रियल इस्टेट ब्रोकर & डेवलोपेर फाउंडेशन की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रमेश राव के इस दुखद निधन पर उनके सप्रे स्कूल के साथी महेश आचार्य, भजन सिंह (भारत किराया भंड़ार) प्रमोद बैस ( सेवानिवृत आर डी ए इंजी.), उत्तम गोलछा, प्रकाश बीबे, रामनारायण श्रीवास, सुदीप खरे, नेतलाल ठाकुर, दीपक शर्मा, सुधाकर सिन्दे, संतोष भॅवर, बी.आर.साहू, सुधीर सराफ, हेमन्त सेठिया, देवानंद ताम्रकार, राजेन्द्र जैन, विजय पान्डे, प्रदीप शुक्ला, राधेश्याम बंसल, सतीष जैन (पूर्व पार्षद-सदर बाजार वार्ड), अनूप अग्रवाल, ज्वाला कश्यप, कृपाशंकर शुक्ला, प्रदलाद मिश्रा, राजकुमार चांडक, विदेश राम पटेल, राकेश वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, प्रदीप ठाकुर ने भी इस पर गहरा दुख प्रकट किया और अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कहा कि हमने अपने बचपन के साथी को खो दिया।