
रायपुर: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। डाउन लाइन सिलयारी-बैकुंठ के पोल क्रमांक 728/28 के पास एक मृत व्यक्ति रेल पटरी के बीच पड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि युवक का शरीर बुरी तरह कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेल्वे उपस्टेशन प्रबंधक के द्वारा मेमो थाना भेजा गया। तिल्दा-नेवरा पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास से एक मोबाइल और रेल पुल के किनारे से एक साइकिल बरामद की है। युवक के शव को तिल्दा शवगृह भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 10 बजे की हैं। मृतक की उम्र 24 से 30 वर्ष बताई जा रही हैं। युवक का शरीर ट्रेन के चपेट में आने से बायां हाथ और दायां पैर हिस्सों में कट गया। पुलिस मृत युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।