
पुस्तक छत्तीसगढ़ की योजनाओं को
समझने उपयोगी साबित होगी
– – – – कुमारी सैलजा– – – – –
- माटी के मितान – भूपेश बघेल पर लिखी पुस्तक के लेखक द्वय महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के प्रथम आगमन पर मुलाकात कर पुस्तक भेंट की। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे उपस्थित रहे। कुमारी सैलजा ने पुस्तक का अवलोकन करते हुए कहा कि ” माटी के मितान ” पुस्तक भूपेश सरकार की योजना एवं कार्यों को समझने व जन जन तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होगी।

- सभी ने लेखक द्वय महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा को पुस्तक के लेखन व प्रकाशन पर बधाई दी। माटी के मितान – भूपेश बघेल पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास में किया था। जैन संवेदना ट्रस्ट के कोचर व चोपड़ा ने जानकारी दी कि शीघ्र ही माटी के मितान का छत्तीसगढ़ी भाषा में संस्करण प्रकाशित किया जावेगा।
हार्ट अटेक के समय दीजिए सीपीआर, 2 मिनट की यह टेक्निक कैसे दे सकती है मौत को चकमा – जानिये