भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला एवं महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती शारदा कावड़िया की जन्म जयन्ती के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 जनवरी 2023 को पाटीदार भवन फाफाडीह रायपुर में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक एक नेत्र, बहरापन व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 600 से अधिक आमजनों ने पहुँच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं गुजराती समाज के अध्यक्ष मोहन भाई पटेल के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी राकेश जैन प्रचारक के कर कमलों से हुआ।
स्व.श्रीमती शारदा कावड़िया
सुबह 10 बजे स्व.श्रीमती शारदा कावड़िया के फोटो पर फूलमाला अर्पण व दीप प्रज्वलित उपरान्त समस्त आयोजको ने श्रृद्धाजली अर्पित कर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुवात की गई। जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 600 से अधिक आमजनों ने पहुँच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया, लेकिन यह देखा गया कि 5 बजे के बाद भी लोगों का निरन्तर आगमन हो रहा था।
लोकेश कावड़िया ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर के अर्न्तगत निःशुल्क ऑखों की जॉच उपरान्त लगभग 500 निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया व साथ ही निःशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। जिन मरीजों को आँख में मोतियाबिन्द के ऑपरेशन की जरूरत जॉच में पायी गई उनके निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था संस्था द्वारा मेकाहारा में करवाया जायेगा। शिविर में ही महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन द्वारा संचालित वातानूकुलित एम्बूलेन्स में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा आँखों की जॉच की गई। इसी प्रकार दूसरी वातानूकुलित एम्बूलेन्स में आधुनिक मशीनों द्वारा बहरेपन की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा निःशुल्क की गई।
श्री कावड़िया ने आगे बताया कि दोपहर 3 से 5 बजे तक जॉच व सलाह के लिये अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकोमें चर्मरोगीयों के लिये चर्मरोग विशेषज्ञ डाँ. कर्त्तव्य कावाड़िया (शंकर नगर, रायपुर) व डाँ. यात्रा कावड़िया जैन (सप्रे शाला के सामने, बुढ़ापारा,रायपुर), स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ. पारूल कावड़िया (कॅवर नर्सिग होम, शंकर नगर, रायपुर) यूरोलॉजिस्ट (किडनी, मूत्ररोग, प्रोस्टेट) डाँ. हर्ष जैन (रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल, रायपुर) तथा बच्चों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाँ. जयेश कावड़िया ने शिविर में रोगियों की जॉच कर आवश्यक सलाह दी।
आयोजकों द्वारास्वास्थ्य शिविर के समापन पर आये सभी डॉक्टरों व उनके सहयोगियों के साथ साथ आयोजन के संचालन में सहयोग करने वाले समस्त समाजसेवियों जिन्होने सुबह से शाम तक अपनी उपस्थिती दी सभी का माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवम उपहार स्वरूप भेंट भी दिया गया।
उपरोक्त शिविर में डाँ प्रमोद साहू अध्यक्ष झोन क्रमांक 3, पार्षद तिलक पटेल, पार्षद सूर्यकांत राठौर, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दुर्ग प्रभारी राजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद दिलीप सार्थी ने शिरकत करने के उपरान्त भूरी भूरी प्रशंशा भी की साथ ही सैकड़ों नागरिक इस आयोजन के गवाह बने
कार्यक्रम के समापन पर लोकेश कावड़िया ने अपने उद्धबोधन में बताया कि इस प्रकार के निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के माध्यम से विगत वर्षो से निरन्तर करते रहते है उसी कड़ी में आज का यह आयोजन था। उन्होने इसके प्रयोजन पर बताया कि 3 जनवरी मेरी माताजी की जन्म जयन्ती का दिन है और माताजी का स्वर्गलोक गमन 18 नवम्बर 2023 तारीख को हुआ था, सो उनकी याद में जनसेवा की भावना के साथ ऐसा कार्य करना ही दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धजंली होगी। अन्त में मोतीलाल ओसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
उक्त आयोजन के लिये आयोजक समिति के सदस्यवीर लोकेश कावड़िया (भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश प्रभारी आपदा प्रबंधन एव सहायता विभाग, अर्न्तराष्ट्रीय महासचिव महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर अशोक जैन (प्रदेश अध्यक्ष महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर मोतीलाल ओसवाल (अध्यक्ष महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर धर्मेन्द्र जैन (नेत्र डॉयरेक्टर-महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर नरेन्द्र लूनिया (कान डॉयरेक्टर-महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), जयन्ती भाई पटेल (भाजपा अध्यक्ष रायपुर शहर जिला), गोरेलाल नायक (भाजपा मण्डल अध्यक्ष), प्रमोद साहू (अध्यक्ष जोन क्र. 3, नगर निगम रायपुर), तिलक भाई पटेल (पार्षद राजीव गांधी वार्ड, रायपुर) उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन के लिये समर्पित भाव के साथ उपस्थित सदस्य विपुल मेशराम, पुष्पक शर्मा, विमोन गुप्ता, आयुष मिश्रा, आदेश मेशराम, सन्नी साहु, मयंक शर्मा, निखिल शर्मा, अखिल मिश्रा, आशीष आदि का कार्य भी सराहनीय रहा। उक्त जानकारी अशोक जैन (प्रदेश अध्यक्ष महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन) ने प्रेस को दी।