अपराधउद्योग व्यापार बाजार
बैक को करोडो का चुना लगाकर नटवरलाल फरार

- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/08/05/2021
- नागपुर निवासी एक व्यक्ति ने केनरा बैक मे फर्जी खाता खोलकर करोडो रुपयो का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया जिसकी तलाश बैक की शिकायत पर आमानाका पुलिस कर रही है।
-
पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी ने पहले टाटीबंध स्थित केनरा बैंक में पहले फर्जी खाता खुलवाया, फिर मेसर्स बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का 7 बार कैंसल चेक लगाया। इस तरह से आरोपी ने 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए उड़ा दिए।धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद बैंक ने मेसर्स विष्णु लक्ष्मी लैंड डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के संचालक सुहास हरिश्चंद्र काले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
-
पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बैंक की ओर प्राप्त शिकायत मिली जिस पर मामले की जांच कर आरोपी सुहास हरिश्चंद्र काले के खि़लाफ धारा 420, 467, 468, और 471 क तहत अपराध दर्ज किया गया है।आरोपी सुहास हरिश्चंद्र काले नागपुर के राजीव नगर का रहने वाला है।आमानाका थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की तलाश मे नागपुर भी भेजी गयी है और नागपुर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया है।