उद्योग व्यापार बाजारछत्तीसगढ़दुनियादेशरायपुर
एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में नितिन गडकरी व छत्तीसगढ़ से पंकज चोपड़ा हुए शामिल

छत्तीसगढ़ से विशेष रूप से इस कार्यक्रम में
MSME Startup Forum – Bharat के
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा
इस संवाद में जुड़े थे।
—————
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/28/03/2021
- एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम – भारत की ओर से शनिवार 27 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। इस वेबिनार को देश के केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। इस सेक्टर में 11 करोड़ रोजगार का सृजन हो रहा है। देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत की सहभागिता हो रही है।
- एमएसएमई मंत्री ने कहा कि आज खादी का भी विकास हो रहा है। आज दुनियाभर में खादी डेनिम निर्यात किया जा रहा है। बताया कि गांव को कच्चा माल उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है, इसके लिए सरकार नित्य प्रयासरत है। श्री गडकरी ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देना समय की मांग है। उन्होंने बताया कि आज बायो सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया जा रहा है। इससे डेढ़ लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक की बचत होती है। नागपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सीएनजी पर आ गए हैं। एथेनाॅल पर आधारित वाहन लांच किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्राइबल अर्थव्यवस्था को समझने की जरूरत है। उसे हमारी सरकार समझ रही है। पूर्वोत्तर में 25000 करोड़ रुपये की लागत से बांस से अगरबत्ती, आइसक्रीम स्टिक इत्यादि बनाई जा रही है। नितिन गडकरी ने अवगत कराया कि स्फूर्ति योजना में अनेक क्लस्टर्स खोले जा रहे हैं। इस योजना के तहत 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाता है।

- मंत्री श्री गडकरी ने ईंधन के आयात पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि आज देश में आठ लाख करोड़ रुपये का कच्चा तेल आयात किया जा रहा है। अब एथेनाॅल जो गन्ने से बन सकता है, इससे हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस एथेनाॅल का पम्प भी आने वाला है। यूपी गन्ने का प्रदेश है। अगर यूपी के पेट्रोल पम्पों से एथेनाॅल आधारित ईंधन मिले तो आठ लाख करोड़ रुपये का आयात कम किया जा सकता है।
- श्री गडकरी ने आगे कहा कि निर्यात बढ़ाना जरूरी है। जैविक उत्पाद निर्यात किया जा सकता है। हमारे देश का आलू दुनिया में निर्यात हो रहा है। आटोमोबाइल सेक्टर में स्क्रैपिंग नीति लाई गई है। इससे वाहनों के पाट्र्स निर्यात करना संभव होगा। इससे एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी।
- नकरात्मकता को हटाना पड़ेगा। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट गांव बनेंगे। वो दिन आएगा जब लोग शहर छोड़कर अपने गांव की ओर लौटेंगे। देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है। इसीलिए ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर को प्रश्रय दिया जा रहा है। एमएसएमई का समाधान और चैंपियन पोर्टल लगातार लोगों की सुनवाई के लिए सेवारत है।
- श्री गडकरी ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने नई एग्रो एमएसएमई नीति बनाई है। वोकल 4 लोकल को बढ़ावा देने के लिए इस नीति के अंतर्गत कृषि उत्पादों और मैन्यूफैक्चरिंग को मजबूत बनाने हेतु कच्छा माल उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह नीति कृषि एवं किसानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण आयाम सिद्ध होगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एमएसएमई सेक्टर का विकास आत्मनिर्भर भारत के महामंत्र के साथ किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री स्वयं संवेदनशील हैं।
- इस अवसर पर मंत्री से वाराणसी कैण्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्वत, अहमदाबाद से नेशनल बोर्ड आफ एडवाइजर्स के चेयरमैन निरंजन कुमार जैन, छत्तीसगढ़ से पंकज चोपड़ा, जर्मनी से निवेशक निखिल मदान, वाराणसी से इंडियन इंडस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के. चैधरी, टोरंटो, कनाडा से प्रशान्त शंकर पाठक, अमेरिका से श्रीमती पूर्णिमा वोरिया, बंगलुरू से आशुतोष अग्रवाल, वाराणसी से नीरज पारिख, कैलिफोर्निया से रजनीश बाजपेयी, जम्मू एवं कश्मीर से संजय एब्राॅल ने संवाद किया। नितिन गडकरी ने सभी के सवालों और सुझावों का विस्तार से जवाब दिया।
- इस अवसर पर विषय स्थापना फोरम के मुख्य संरक्षक डा. विजय चैथाईवाले, स्वागत एवं संचालन एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार शाह एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महासचिव संजय बनर्जी ने किया।