
- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/20/05/2021
- कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका आगमज्ञा प्रवर्तीनी परम पूज्या निपुणा श्री जी महाराज साहब की विदुषी सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा परम पूज्या स्नेहयशा श्री जी महाराज साहब नासिक से पदयात्रा (बिहार) करते हुए आज 20 मई को पांडुरना पहुंचे और यही इनका विश्राम रहेगा।
आगे की बिहार की तारीख एवम
शहरों की संभावित सूची इस प्रकार है
- 20 मई पांडुरना
- 21 मई शिवनी
- 22 मई बढ़ चिचोली
- 22 मई शाम चेक पोस्ट
- 23 मई झाम्बड जी की फैक्ट्री
- 24 मई सावनेर होते हुए भंसाली आश्रम
- 25 मई दहेगांव
- 26 मई इंदौरा दादाबाड़ी
- सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्नेहयशा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा-4 के चातुर्मास की संभावना बालोद (छत्तीसगढ़) में होने की संभावना है एवम वर्तमान कोरोनासंकटकाल के समय को देखते हुए उपरोक्त बिहार सूची की तारीख और शहर में परिवर्तन हो सकता है।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
जैन समाज के बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा जो बच्चे पिता व अर्निंग मेम्बर खो चुके