
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समय
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
- भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला एवं महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती शारदा कावड़िया की जन्म जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 जनवरी 2023 को पाटीदार भवन फाफाडीह रायपुर में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जायेगा।
स्व. श्रीमती शारदा कावड़िया

- लोकेश कावड़िया ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर के अर्न्तगत नेत्र शिविर होगा जहाँ निःशुल्क ऑखों की जॉच के साथ निःशुल्क चश्मा व दवाई का वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों को आँख के ऑपरेशन की जरूरत होने पर महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी की जायेगी। इसी प्रकार दूसरी वातानूकुलित एम्बूलेन्स में आधुनिक मशीनों द्वारा बहरेपन की जाँच भी निःशुल्क की जायेगी।
दोपहर 3 से 5 बजे तक नि:शुल्क
जॉच व सलाह के लिये उपलब्ध
रहने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक
- लोकेश कावड़िया ने यह भी बताया कि शिविर में चर्मरोगीयों के लिये चर्मरोग विशेषज्ञ डाँ. कर्त्तव्य कावाड़िया (शंकर नगर, रायपुर) व डाँ. यात्रा कावड़िया जैन (सप्रे शाला के सामने, बुढ़ापारा,रायपुर), स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ. पारूल कावड़िया (कॅवर नर्सिग होम, शंकर नगर, रायपुर) यूरोलॉजिस्ट (किडनी, मूत्ररोग, प्रोस्टेट) डाँ. हर्ष जैन (रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल, रायपुर) तथा बच्चों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाँ. जयेश कावड़िया उपलब्ध रहेगें।
- उक्त आयोजन के लिये आयोजक समिति के सदस्य वीर लोकेश कावड़िया (भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश प्रभारी आपदा प्रबंधन एव सहायता विभाग, अर्न्तराष्ट्रीय महासचिव महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर अशोक जैन (प्रदेश अध्यक्ष महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर मोतीलाल ओसवाल (अध्यक्ष महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर धर्मेन्द्र जैन (नेत्र डॉयरेक्टर-महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन), वीर नरेन्द्र लूनिया (कान डॉयरेक्टर-महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन)।
- जयन्ती भाई पटेल (भाजपा अध्यक्ष रायपुर शहर जिला), गोरेलाल नायक (भाजपा मण्डल अध्यक्ष), प्रमोद साहू (अध्यक्ष जोन क्र. 3, नगर निगम रायपुर), तिलक भाई पटेल (पार्षद राजीव गांधी वार्ड, रायपुर)
शिविर से संबंधित जानकारी प्राप्त
करने के लिये नीचे दिये गये
नम्बरों पर सम्पर्क करें
- 91118-06806 सफल कावड़िया
- 94252-06699 लोकेश कावडिया
- 98261-58650 अशोक जैन
- 94242-04631 मोतीलाल ओसवाल
- 93015-85354 धर्मेन्द्र जैन
- 91318-82780 गोरलाल नायक
हार्ट अटेक के समय दीजिए सीपीआर, 2 मिनट की यह टेक्निक कैसे दे सकती है मौत को चकमा – जानिये