आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिलासपुर के प्रीत होटल में जिला सर्वेयर एवम ग्राम सर्वेयर के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के बतौर एस.के. विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष मनरेगा मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़) के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का आरंभमुख्य अतिथि के बतौर एस.के. विश्वकर्मा के स्वागत कर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान छबिसेन बन्जारे व डी डी लहरे ने मोबाईल एप्प के माध्यम से आये हुए प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मनहरण पटेल, छबिसेन बन्जारे, डी डी लहरे, मेघनाथ खान्डे, चिंतामणि बंजारे, संतोष यादव, धरमेंद निसाद, हरप्रसाद बंजारे, गौरीशंकर, राधेश्याम ज्योति, अभिषेक, सुनील कुमार, गौरव सिंह, नरेंद्र कुमार, उत्तरा कुमार, गंगा प्रसाद आदि उपस्थित रहे साथ ही कोरबा मुंगेली जांजगीर बिलासपुर के कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे।