Breaking Newsछत्तीसगढ़देशरायपुर
यात्रीगण ध्यान दे : चक्रवात “यास” के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

- रायपुर/एक्ट इंडिया न्यूज/24/05/2021
- उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात ‘‘यास‘‘(YAAS) की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को चक्रवात ‘‘यास‘‘ तूफान के कारण रद्द किया गया है।
-: रद्द होने वाली गाडियाँ :-
- 01. दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी।
- 02. दिनांक 25 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।
- 03. दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से एलटीटी के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-एलटीटी स्पेशल रद्द रहेगी।
- 04. दिनांक 25 मई 2021 को एलटीटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02101 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी।
-
05. दिनांक 29 मई 2021 को कामाख्या से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02256 कामाख्या – कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी।
अगर आपको यह पोस्ट जानकारी पूर्ण उपयोगी लगे तो कृपया इसे शेयर जरूर करें।
मॉडल अभिनेत्री इसप्रीत कौर मक्कड़ की कोरोना पर सॉर्ट फ़िल्म बनाने की अनूठी पहल
ब्रेकिंग : रायपुर में आज से सभी दुकानें खुलेंगी – पढ़े पूरी खबर
सावधान : आपके आधार का कौन और कहां कर रहा है इस्तेमाल, घर बैठे पता लगाए
बिग ब्रेकिंग – प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस
बस्तर में पुलिस – नक्सली मुठभेड़ : बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद