महासमुन्द
पुलिस की गिरफ्त में आया हीरा तस्कर

- महासमुन्द/किशोर कर/07/01/2021
- महासमुंद पुलिस ने 400 नग हीरे के टुकड़ों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि गई हीरे की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी द्वारा उक्त हीरे को देवभोग गरियाबंद इलाके से लाना बताया गया है यह से इलाके में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते वक्त पुलिस की गिरफ्त में आया है।
आरोपी से 4 सौ नग हीरा बरामद

- मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेका में एक व्यक्ति द्वारा हीरे के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी इसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम भारत भोई निवासी ग्राम टेका बताया पूछताछ में उसके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक सफेद रंग की पॉलीथिन में कागज में लिपटा हुआ बहुमूल्य रत्न हीरा मिला जिसका कोई दस्तावेज उसके पास मौजूद नहीं था।

- 400 नग हीरे की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है। आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पहले भी महासमुंद जिले में हीरे की तस्करी किया गया है वह गरियाबंद देवभोग से चोरी कर लोगों को बेचने की बात बताया है। हम आपको बता दें कि मुंबई और सूरत के मार्केट में हीरे की डिमांड काफी होती है। आरोपी के खिलाफ पिथौरा थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।