सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित रब ने बना दी जोड़ीनिःशुल्क अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस में पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ। इस परिचय सम्मेलन की शुरुआत झूलेलाल जी की आरती, गायत्री मंत्र एवम् अध्यक्ष विद्या गंगवानी के स्वागत भाषण से की गई। उसके बाद संस्था की फाउंडर सदस्य मनीषा तारवानी ने कहा रब ने जो जोड़िया बना कर धरती पर भेजा उसे मिलाने का नेक कार्य सुहिणी सोच की टीम करती रहेगी। उसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पूरी जानकारी माही बुलानी द्वारा दी गई।
इस परिचय सम्मेलन में उपस्थित सभी युवक, युवतियों एवम् उनके अभिभावकों को मोटिवेट करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे सीए चेतन तारवानी
इस निःशुल्क अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन हेतु विभिन्न प्रदेशों एवम् शहरों से लडको के 179 पंजीयन एवम् लड़कियों के 25 पंजीयन प्राप्त हुए। लड़को के टारगेट से ज्यादा पंजीयन आ जाने की वजह से अंतिम तिथि तक पंजीयन प्राप्त होने के पश्चात लड़को का चयन लड़कियों की उम्र व शिक्षा के आधार पर सुहिणी सोच की कमिटी द्वारा चयन कर किया गया। इस परिचय सम्मेलन में 22 युवतियां एवम् 42 युवक विभिन्न प्रदेशों एवम् शहरों जैसे जबलपुर वर्धा अकोला होशंगाबाद अमरावती शहडोल जगदलपुर बिलासपुर दुर्ग बालाघाट भाटापारा धमतरी भिलाई से अपने – अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए।
सभी का परिचय संस्था के पदाधिकारियों ने दिया साथ ही उन्हें उनके अभिभावकों के साथ एक एक कर मंच पर आमंत्रित किया गया। जिससे युवक युवतियों एवम् उनके अभिभावकों को भी सबने देखा, सुना और उनका परिचय सबको मिला। सभी का परिचय होने के पश्चात अंत में सभी को एक दूसरे के एवम् उनके परिवार के साथ बात करने का मौका भी मिला।
इस परिचय सम्मेलन का उद्देश्यपारिवारिक माहौल में 30 वर्ष से अधिक युवक युवतियों का परिचय करवाकर उनको उनकी जोड़ी से मिलवाना था। सूचना के आधार पर इस परिचय सम्मेलन के माध्यम लगभग 8 से 10 जोड़िया विवाह बंधन में बंधने की संभावना है।
इस परिचय सम्मेलन में विशिष्ट रूप में श्रीचंद सुंदरानी सीए चेतन तारवानी राजू तारवानी भजनदास तलरेजा भीमनदास तारवानी प्रकाश अडवाणी महेश लछवानी कमल विजय गंगवानी प्रकाश दरयानी अमित बुलानी एवम रोमा वाधवानी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत एवम् सम्मान किया गया।
सुहिणी सोच के इस परिचय सम्मेलन में मुख्य रूप से फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष विद्या गंगवानी सचिव करिश्मा कमलानी कार्यक्रम निर्देशक ज्योति बुधवानी माही बुलानी आरती मयानी सोनिया इसरानी संगीता पुरी आरती कोडवानी पल्लवी चिमनानी सुमन पाहुजा खुशी सोनी जूही दरयानी दीक्षा बुधवानी पूनम बजाज कविता नारा रिद्धि भारती सिहानी एवम् अन्य सदस्य उपस्थित हुए। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन करिश्मा कमलानी ने किया व कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पल्लवी चिमनानी ने किया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा दी गई।