आज मंगलवार को भैरूघाट के अंदर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई जिसमें दो मिनट का धारण भी रखा जिसमें सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे और गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का इतिहास एक सर्वोपरि रहा है जिसमें अरबिया को हिंदुस्तान के अंदर घुसने नहीं दिया था और एक ऐसा इतिहास कायम किया था जिसकी 36 लाख सैनाए थी।
इस मौके पर शीशराम गुर्जर, मंगलचंद गुर्जर,मनोहर बावता, रोहिताश गुर्जर डोई, देव गुर्जर, रोशन गुर्जर, दिनेश मिटावा, धोलूराम सैनी, विनोद सैनी, जेपी सैनी, बिट्टू गुर्जर, पीकू शर्मा, मनीष सैनी, सुभाष गुर्जर प्रीतम चौहान, राकेश गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे!