सोमवार को देवसेना संगठन झुंझुनूं के द्वारा राजस्थान के भीलवाड़ा के आसींद में लोकदेवता सवाई भोज की जाति को पर्यटन वेबसाइट पर ग़लत दर्शाया गया जिसके चलते खासतौर पर गुर्जर समाज के आराध्य देव माने जाते हैं और किसी जाति के साथ अगर खिलवाड़ किया जाता है तो बहुत ही निंदनीय है और पूरा गुर्जर एवं सर्व समाज के लोकदेवता के साथ की जाति के खिलवाड़ को समय रहते हुए सुधार कर लिया जाए अन्यथा पूरे राजस्थान एवं देश में आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा।
पूरा समाज सरकार से आग्रह करता है कि पर्यटन वेबसाइट पर जो पहले जाति दर्शाई हुई थी वो पुनः दर्शाई जाएं ज्ञापन देने वालों में देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई, जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी, जिला सचिव देव गुर्जर बागोरा, छापोली ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुभाष गुर्जर बसोवा, सुरेश डोई, प्रीतम चौहान, सुरेंद्र गुर्जर,भोपाल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।